06 मार्च 2010

पेट में कीडे

अजवायन का चूर्ण बनाकर आधा ग्राम लेकर समभग गुड में गोली बनाकर दिन में तीन बार खिलाने से सभी प्रकार के पेट के कीडे नष्ट होते है।

या सुबह उठते ही बच्चे दस ग्राम (और बडे २५ ग्राम) गुड खाकर दस - पन्द्रह मिनट आराम करें। इससे आंतों में चिपके सब कीडे निकलकर एक जगह जमा हो जायेंगे। फिर बच्चे आधा ग्राम (और बडे एक - दो ग्राम) अजवायन का चुर्ण बासी पानी के साथ खायें। इससे आंतों में मौजूद सब प्रकार के कीडे एकदम नष्ट होकर मल के साथ शीघ्र ही बाहर निकल जाते हैं।

या अजवायन चूर्ण आधा ग्राम में चुटकी भर काला नमक मिलाकर रात्रि के समय रोजाना गर्म जल से देने से बालकों के कीडे नष्ट होते हैं। बडे अजवायन के चुर्ण चार भाग में काला नमक एक भाग मिलाकर दो ग्राम की मात्रा से गर्म पानी के साथ लें।

या अजवायन का चूर्ण आधा ग्राम, साठ ग्राम मट्ठे या छाछ के साथ और बडो को दो ग्राम १२५ ग्राम मट्ठे के साथ देने से पेट के कीडे नष्ट होकर मल के साथ बाहर निकल जाते है।

कुछ और उपा
नींबू के बीजों को महीन पीसकर चूर्ण बनाकर पानी के साथ लेना चाहिए। इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं। एक से तीन ग्राम बड़ों के लिए और चौथाई बच्चों के लिए दवा की खुराक होती है।

· प्रतिदिन सुबह नियमित खाली पेट, एक टमाटर को काटकर उस पर कालीमिर्च और सेंधा नमक का चूर्ण छिड़कर खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।

· गरम पानी में करेले के रस को मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मल के रास्ते निकल जाते हैं।

· जिनके पेट में कीड़े पड़ गये हों उन्हें अनार के जड़ की छाल 50 ग्राम को 250 ग्राम पानी में तबतक उबालते रहें जब पानी 50 ग्राम शेष रह जाए। इस पानी को बासी मुंह लगातार तीन दिन पिलाने से तथा चौथे दिन कोई रेचक देने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं।

. गरम पानी में करेले के रस को मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मल के रास्ते निकल जाते हैं।

· गर्म पानी में आधा चम्मच पिसी हुई हल्दी को मिलाकर एक सप्ताह तक लेने से कीड़े मर जाते हैं।